बेंगलुरु: जेपी नगर के पुत्तेनहल्ली में श्री सत्य गणपति मंदिर ने अपने परिसर को भारतीय मुद्रा नोटों और सिक्कों से सजाया है. सजावट में सिक्कों के साथ 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये के नोट भी शामिल हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और उनकी पूजा की जाती है.
खासकर जेपी शहर के पुत्तेनहल्ली स्थित श्री सत्यगणपति मंदिर में देश में पहली बार करोड़ों रुपये के नोट और सिक्के मंदिर में सजाए गए हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. श्री सत्यगणपति शिरडी साईं ट्रस्ट ने भक्तों को हर बार एक विशेष अनुभव देने का प्रयास करता है, जिससे भक्तों को पूजा करने में एक विशेष अनुभव मिले. इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने करीब 56 लाख के 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के, 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल कर फूलों जैसी मालाएं बनाकर अलग लुक दिया है.