Ganesh Chaturthi 2023 : वार्षिक गणेश उत्सव का त्यौहार 19 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है. गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. 10 दिनों के इस गणेश उत्सव में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर उनकी पूजा आराधना की जाएगी. लोग अपने घरों में अपनी सामर्थ्य और सुविधा के अनुसार दो, तीन, पांच अथवा 10 दिनों की लिए गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं. गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा. उत्सव के लिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त और कैसे मूर्ति स्थापना करनी है आईए जानते हैं.
गणेश मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त व राहुकाल :Ganesh Chaturthi 2023के दिन गणेश मूर्ति की स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है जो सुबह 11:36 से 12:23 तक रहेगा. इसके साथ ही वृश्चिक लग्न सुबह 10:09 से 12:23 तक रहेगा, धनु लग्न 12:23 से 2:29 तक रहेगा. इस दौरान भी भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जा सकती है. महत्वपूर्ण बात यह है कि मूर्ति की स्थापना सूर्यास्त से पहले पहले हो जानी चाहिए इस दिन का सूर्यास्त लगभग शाम 6:15 बजे होगा. गणेश मूर्ति स्थापना के दौरान राहुकाल का ध्यान अवश्य रखें . इस दिन राहुकाल दोपहर 3:00 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा इस दौरान मूर्ति स्थापना ना करें.