नई दिल्ली :जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कश्मीर और देश के हालात पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल (Gandhis India is turning into Godses India) रहा है.
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि मुझे वाजपेयी जी के दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच (A cricket match between India and Pakistan) की याद है. जहां पाकिस्तान के नागरिक भारत के लिए जयकार कर रहे थे और भारत के नागरिक पाकिस्तान के लिए जयकार कर रहे थे.
ईटीवी भारत ने किया महबूबा से सवाल
ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि जिस सरकार को वह दोषी ठहरा रही है. उसी के साथ कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गठबंधन में सरकार चलाई थी, तो क्या आज वह उस निर्णय पर पछता रही हैं. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उनके पिता ने वाजपेई जी के समय इस पार्टी पर भरोसा किया था और मैंने भी वाजपेई की विचारधारा वाली पार्टी पर भरोसा करके ही गठबंधन किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी साझा सरकार थी, 370 को हमने हाथ भी नहीं लगाने दिया.
इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) ने तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Indian captain MS Dhoni) की तारीफ की थी. मुफ्ती ने आगे कहा कि अब हालात यह हैं कि कुछ दिन पहले ही आगरा में जब भारत के साथ मैच के दौरान कुछ युवाओं ने पाक क्रिकेट टीम की जय-जयकार की तो एक भी वकील उनका केस लेने के लिए तैयार नहीं हुआ.