गांधीनगर: कश्मीर के सैन्य शिविरों और संवेदनशील इलाकों में जेड प्लस सुरक्षा के साथ सफर कर चुके अहमदाबाद के महाठग किरण पटेल ने कई जगहों पर अपनी साजिश रची और कई जगहों पर प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी होने की बात कहकर लोगों से ठगी भी की. महाठग किरण पटेल की भाजपा नेता अमित पंड्या के साथ संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अमित पंड्या को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद अमित पंड्या के पिता हितेश पंड्या, जो गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय में सहायक पीआरओ के रूप में कार्यरत हैं, शुक्रवार को उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया.
बताया जा रहा है कि हितेश पंड्या मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. महाठग किरण पटेल वाले मामले में बेटे के शामिल होने के आरोप के बाद हितेश पंड्या ने छह दिन पहले स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है. उल्लेखनीय है कि हितेश पंड्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर कोई आरोप न लगे, इसे देखते हुए स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है. जबकि पीएम मोदी के साथ हितेश पंड्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.