हैदराबाद/गांधीनगर :बीजेपी के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई. गांधीनगर नगर निगम चुनाव (GMC election) में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) को भारी बहुमत मिला. पार्टी को 44 सीटों में से 41 पर कामयाबी मिली. कांग्रेस के खाते में सिर्फ दो सीटें आईं. आम आदमी पार्टी ( (AAP) ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी इलाके में एक सीट जीतकर खाता खोल लिया. सीएम बनने के बाद भूपेंद्र पटेल के लिए यह पहला चुनाव था. इसके नतीजे पर बीजेपी की निगाहें टिकी थीं. इस जीत के साथ ही बीजेपी का गुजरात के 8 नगर निगम पर कब्जा हो गया है.
गांधीनगर नगर निगम बनने के बाद से इसमें कांग्रेस का दबदबा रहा. पिछले चुनाव में में कांग्रेस और बीजेपी को यहां 16-16 सीटें मिली थीं. कांटे के मुकाबले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षद को मेयर पद के लिए समर्थन दे दिया था.
सीटें बढ़ीं तो कम हुआ कांग्रेस का दबदबा
गांधीनगर नगर पालिका को 2010 में निगम का दर्जा मिला. तब उसमें 33 सीटें थीं. 2011 के पहले चुनाव में कांग्रेस ने निगम पर कब्जा किया. तब गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे. 2016 में परिसीमन के बाद सीटों की संख्या 32 हो गई. दूसरे चुनाव में बीजेपी मुकाबले के बाद गांधीनगर नगर निगम में बराबरी पर आ गई. दोनों पार्टियों को यहां 16-16 सीटें मिली थीं. 2021 में परिसीमन के दौरान गांधीनगर के ग्रामीण इलाके भी इसमें शामिल किए गए और वार्डों की संख्या बढ़कर 44 हो गई. इस तरह वॉर्ड बढ़ने के साथ बीजेपी ने इसे कांग्रेस के हाथों से छीन लिया. कभी गांधीनगर नगर निगम में राज करने वाली कांग्रेस अब सिर्फ दो सीटों पर सिमट गईं.