दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई, दो दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना - Gandhinagar Mumbai Vande Bharat Express

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई. इससे पहले गुरुवार को मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों के झुंड के टकरा जाने से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Oct 7, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:10 PM IST

मुंबई : गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा घटना में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और अगले हिस्से को मामूली रूप से क्षति पहुंची है.

शुक्रवार की घटना अपराह्न तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में हुई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बारे में पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भैंसों के झुंड से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शुरू हुई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे अहमदाबाद के पास ट्रैक पर अचानक आई भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. ट्रेन उस समय गांधीनगर की तरफ जा रही थी. हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details