दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधीनगर में बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, दो गंभीर - घटना सीसीटीवी में कैद

गुजरात के गांधीनगर में एक बस ने स्कूल के बच्चों से भरी एक वैन को टक्कर मार दी. हादसे में 8 बच्चों को चोट आई है, वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर है.

Bus collided with school van in Gandhinagar
गांधीनगर में बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर

By

Published : Nov 18, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:53 PM IST

गांधीनगर:गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को एक बस ने स्कूल के बच्चों से भरी एक वैन को टक्कर मार दी. टक्कर से वैन पलट गई. हादसे में 8 बच्चों को चोट आई है, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर है. घायलों को गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

गांधीनगर में बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर

हादसा गांधीनगर के 6-सर्कल के पास हुआ. वैन 10 बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाईं साइड से फुल स्पीड में आ रही एक निजी बस वैन से टकरा गई. बच्चों की चीख-पुकार से मच गई. इस दौरान राहगीरों, बस में बैठे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर प्राइवेट वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि इससे पहले 25 जून को गांधीनगर के सी 6 सर्किल में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उस समय स्कूल वाहन को निजी पास पर चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें -मिजोरम: पत्थर की खदान धंसने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details