नई दिल्ली :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Gandhi Smriti Prathna Sabha) पर बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. गांधी स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पीएम मोदी ने देश की ओर से बापू को श्रद्धांजलि दी. सर्वधर्म प्रार्थना सभा के मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पार्श्वगायिका कविता कृष्णमूर्ति समेत संगीत और धर्म जगत से जुड़े कई लोगों ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
क्या है गांधी स्मृति
बता दें कि 30 जनवरी 1948 की शाम गांधी जी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. 30 जनवरी 1948 की घटना के बाद इस सड़क का भी नाम बदल गया और इस जगह का भी. इस सड़क को अब 30 जनवरी मार्ग के नाम से जाना जाता है. गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिड़ला हाउस में व्यतीत किए थे. आज इस स्थान को गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है. बापू के जीवनकाल में यह स्थान बिड़ला ग्रुप के संस्थापक जीडी बिड़ला का घर हुआ करता था. बिड़ला ने इसे महात्मा गांधी को रहने के लिए दिया था. गांधी स्मृति में वो खाट अब तक सुरक्षित है, जिस पर गांधी जी लेटा करते थे.