दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gandhi Smriti Prathna Sabha : बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि - गांधी स्मृति सर्वधर्म प्रार्थना

नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा (Gandhi Smriti Prathna Sabha) का आयोजन किया गया है. बापू की याद में आयोजित प्रार्थना सभा में पीएम मोदी ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बापू को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है.

gandhi smriti sarvdharma prarthna sabha
बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा

By

Published : Jan 30, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Gandhi Smriti Prathna Sabha) पर बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. गांधी स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पीएम मोदी ने देश की ओर से बापू को श्रद्धांजलि दी. सर्वधर्म प्रार्थना सभा के मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पार्श्वगायिका कविता कृष्णमूर्ति समेत संगीत और धर्म जगत से जुड़े कई लोगों ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

क्या है गांधी स्मृति
बता दें कि 30 जनवरी 1948 की शाम गांधी जी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. 30 जनवरी 1948 की घटना के बाद इस सड़क का भी नाम बदल गया और इस जगह का भी. इस सड़क को अब 30 जनवरी मार्ग के नाम से जाना जाता है. गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिड़ला हाउस में व्यतीत किए थे. आज इस स्थान को गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है. बापू के जीवनकाल में यह स्थान बिड़ला ग्रुप के संस्थापक जीडी बिड़ला का घर हुआ करता था. बिड़ला ने इसे महात्मा गांधी को रहने के लिए दिया था. गांधी स्मृति में वो खाट अब तक सुरक्षित है, जिस पर गांधी जी लेटा करते थे.

बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा

30 जनवरी, 1948 के दिन जब महात्मा गांधी अपने शयनकक्ष से जिस रास्ते से होते हुए प्रार्थना सभा स्थल तक जा रहे थे, तो रास्ते में ही नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. जिस स्थान पर बापू को गोली मारी गई थी, आज उस स्थान पर बापू की स्मृति में शिलापट्ट लगा है. इस पर 'हे राम' अंकित है, जो महात्मा गांधी के मुख से निकले अंतिम शब्द थे.

यह भी पढ़ें-गांधी स्मृति में अब भी जीवंत हैं बापू की यादें...

शिला पट्ट पर 30 जनवरी की तारीख और शाम 5:17 का समय भी अंकित है. इसी समय गांधी जी को गोली मारी गई थी. यहीं से थोड़ी दूरी पर वह जगह भी है, जहां प्रार्थना सभा हुआ करती थी. इसी स्थान पर देश-विदेश के हजारों लोग हर दिन गांधी जी की स्मृतियों का एहसास करने आते हैं.

Last Updated : Jan 30, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details