दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gandase attack on minor: नाबालिग लड़की का बाल खींचकर गंडासे से हमला, आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस - आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला

रायपुर में खुले आम नाबालिग लड़की का बाल खींचकर हमला करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का उसी इलाके से जुलूस निकाला, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल नाबालिग का उपचार अस्पताल में जारी है.

Gandasi attack on minor
आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

By

Published : Feb 19, 2023, 9:26 PM IST

आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. रायपुर में एक शख्स ने गड़ासे से एक नाबालिग पर हमला किया. उसके बाद नाबालिग का बाल पकड़कर घसीटते हुए उसे ले गया. आरोपी का नाम ओंकार तिवाारी है. नशे में धुत आरोपी नाबालिग लड़की से मारपीट भी कर रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है. आरोपी का जुलूस निकाला है.

पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की पर हमला करने के दौरान आरोपी अपने ऊपर भी वार कर रहा था. पीड़ित पक्ष का कहना है कि नाबालिग लड़की आरोपी ओंकार तिवारी के मसाला सेंटर में नौकरी करती थी. कई बार आरोपी ओंकार तिवारी लड़की की मां को धमकाने का काम करता था. शनिवार की रात आरोपी ने नाबालिग पर हमला किया. फिर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी ने पीड़ित परिवार से नाबालिग लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन परिवार के मना करने पर उसने इस हरकत को अंजाम दिया है.आरोपी ने गंडासे से नाबालिग लड़की पर वार किया.

यह भी पढ़ें:Bilaspur crime news तोरवा पुल के नीचे मिला अज्ञात शव, हत्या या हादसा के फेर में पुलिस

जानिए पूरी घटना:बताया जा रहा है कि आरोपी ओंकार तिवारी की दुकान में नाबालिग लॉकडाउन के समय से काम पर जाती थी. उसी समय से ओंकार तिवारी से परिचय था. आरोपी नाबालिग की मां को कहता था उसकी बेटी से शादी करना चाहता. वह शनिवार को नाबालिग के साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था. नाबालिग जब नहीं पहुंची तो शराब पीकर नाबालिग पर गंडासे से हमला कर दिया. नाबालिग की उम्र 16 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने निकाला जुलूस: गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को घटना के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया था. चूंकि बाल खींचकर ले जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ऐसे में गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को उसी इलाके से पैदल लेकर गई, जहां पर आरोपी ने नाबालिग का बाल खींचकर उसे ले जाने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

रायपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ: रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. शहर में लूट, डकैटी, हत्या और स्नेचिंग और चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. वहीं शहरवासी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details