पुणे : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री (Maharashtra Deputy Chief Minister) अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को घोषणा किया कि 19 सितम्बर को गणपति विसर्जन (Ganapati immersions) के दिन शहर के सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह फैसला जिले में कोविड-19 के सक्रात्मकता दर (COVID-19 positivity rate) की वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है.
इस बीच खाने के शौकीनों को निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि सरकार ने शहर के भोजनालयों को खुला रखने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला और नागरिक अधिकारियों द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे.
पढ़ें :बेटा अगर सताये, तो मां-बाप लें कानून की मदद: बॉम्बे HC