चेन्नई:तिरूवल्लूर जिले की साइबर अपराध पुलिस ने एक गण गायक सरवेदी सरन उर्फ सरवनन ( Gana singer Saravedi Saran) को गिरफ्तार किया है. दरअसल उसके गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें नाबालिग लड़कियों के बारे में अश्लील शब्द होने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार, गायक पर आईटी अधिनियम की धारा 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया. उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. 30 सेकंड के वायरल वीडियो क्लिप में गायक सरन गीत गाते हुए दिखाई दे रहा है कि उसने एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसे गर्भवती कर दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह उसके साथ रहे.