दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार गायक को मिली जमानत - तमिलनाडु में गण गायक गिरफ्तार

तमिलनाडु में एक गण गायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने नाबालिग के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. जानिए क्या है पूरा मामला.

Gana singer Saravedi Saran
गण गायक सरवेदी सरन उर्फ ​​सरवनन

By

Published : Dec 25, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:33 PM IST

चेन्नई:तिरूवल्लूर जिले की साइबर अपराध पुलिस ने एक गण गायक सरवेदी सरन उर्फ ​​सरवनन ( Gana singer Saravedi Saran) को गिरफ्तार किया है. दरअसल उसके गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें नाबालिग लड़कियों के बारे में अश्लील शब्द होने का आरोप है.

पुलिस के अनुसार, गायक पर आईटी अधिनियम की धारा 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया. उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. 30 सेकंड के वायरल वीडियो क्लिप में गायक सरन गीत गाते हुए दिखाई दे रहा है कि उसने एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसे गर्भवती कर दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह उसके साथ रहे.

वीडियो वायरल होने पर तिरुवल्लूर के पुलिस अधीक्षक आरवी वरुण कुमार (RV Varun Kumar) के संज्ञान में आया. उन्होंने गायक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. सरवेदी सरन उर्फ ​​​​सरवनन अपने यूट्यूब चैनल के कारण लोकप्रिय है. इस चैनल पर वह अपने लिखे और संगीतबद्ध गण गीत गाते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. उन्होंने फिल्मों में भी गीत गाए हैं.

पढ़ें- तीस हजारी कोर्ट में सिंगर हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले की सुनवाई टली

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details