दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - corona virus

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 13, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी. यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये.

2. कांग्रेस को व्यापक सुधारों की आवश्यकता है : सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारत को पुनरुत्थानवादी कांग्रेस की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया कि वर्तमान में भाजपा के लिए कोई मजबूत राजनीतिक विकल्प नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है. ऐसे में कांग्रेस देश में एक विकल्प पेश कर सकती है.

3. किसान आंदोलन : 200 दिन बाद 'धार' पर सवाल, क्या मानेगी सरकार?

पिछले साल 26 नवंबर को शुरू हुए किसान आंदोलन को 200 दिन (farmers agitation 200 days) का वक्त बीत चुका है. इन 200 दिनों के बाद किसान आंदोलन कहां तक पहुंचा है और किसान आंदोलन की मुख्य घटनाएं क्या रहीं.

4. गलवान घाटी संघर्ष : 20 जवान शहीद, आखिरकार पीछे हटी चीन की सेना, जानें घटनाक्रम

चीन गलवान घाटी में अपना दबदबा बनाने के लिए भारतीय क्षेत्र में कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को रोक दिया. इस पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में पिछले साल 15 जून 2020 को 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

5. पीएम दयालु, अफगान जेल में बंद बेटी को माफ कर भारत लाएगी सरकार : केरल निवासी बिंदु

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके रहे पति की एक हमले में हत्या के बाद वहां की जेल में बंद केरल की निमिषा फातिमा की मां ने कहा कि मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत दयालु इंसान हैं. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. वह मीडिया में उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार उनकी बेटी और तीन अन्य इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों की भारतीय मूल की विधवाओं को भारत लाने की इच्छुक नहीं है.

6. जम्मू : उपराज्यपाल ने रखी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की नींव, 62 एकड़ में होगा निर्माण

जम्मू में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की आधारशिला रविवार को रखी गई. मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Temple) और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण जम्मू के पास मजीन गांव में होगा. इसलिए गांव में 62.06 एकड़ जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई है.

7. प्रधान ने कहा, कांग्रेस शासित राज्य पेट्रोल, डीजल पर कर घटाएं, भाजपा शासित राज्यों पर चुप्पी साधी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस का राज है उन राज्यों को ईंधन पर टैक्स कम करना चाहिए.

8. राहुल गांधी का तंज- भारत सरकार का झूठ और खोखले नारों वाला सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा?

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?' उसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'झूठ और खोखले नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय.'

9. बातों बातों में बिगड़ गई बात और फिर दे दना दन...

भोपाल के बैरागढ़ का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता निलेश हिंगोरानी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई करने वाले वहां के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हैं. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इनके बीच राजीनामे के लिए बातचीत चल रही थी.

10. कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आई

कोरोना वायरस संकट के कारण स्टेशन पर यात्रियों के अलावा अन्य लोगों का जाने वर्जित है. इससे रेलवे की कमाई में कमी आई है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 94 प्रतिशत की कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details