नई दिल्ली :कांग्रेस ने कहा है कि गलवान में चीनी झंडा फहराए जाने पर केंद्र सरकार की 'चुप्पी' सेना का मनोबल तोड़ने वाली है. चीन द्वारा कथित रूप से गलवान घाटी में अपना झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के मामले में कांग्रेस ने कहा है कि 'चुप्पी साधकर' नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेना का मनोबल तोड़ रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिस गलवान घाटी में हमारे जवान शहीद हुए थे, उसी घाटी में चीन ने एक जनवरी को अपना झंडा फहराया और अपना राष्ट्रगान गाया. ऐसे में आपके मुंह में दही क्यों जमा है? हमारी सेना का मनोबल आप क्यों तोड़ रहे हैं? आप चीन को कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'आज हमारी सरहद पर जो हो रहा है उस पर आपका (प्रधानमंत्री) मौन निंदनीय ही नहीं बल्कि चिंता का विषय भी है. सरहद पर चीन बैठा है और चीन के बल पर पाकिस्तान भी नाचता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जितने भी नेता हैं वे गलवान में शहीद हुए जवानों के परिवारों से हाथ जोड़कर माफी मांगें.'
दरअसल, सोशल मीडिया पर चीन की सरकार द्वारा समर्थित हैंडल और अन्य माध्यमों से कथित रूप से गलवान घाटी में चीन के झंडे के फहराए जाने का वीडियो दिखाया गया है. यह वीडियो एक जनवरी को साझा किया गया था. इसमें चीनी सैनिकों को चीन का झंडा फहराते हुए और अपना राष्ट्रगान गाते हुए दिखाया गया है.
भारत-चीन सीमा के घटनाक्रम पर देश को बताएं पीएम
गलवान घाटी के ताजा घटनाक्रम पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-चीन सीमा पर घटनाक्रमों के बारे में देश को बताना चाहिए, वहीं दोनों पड़ोसी देशों को समस्याओं का समाधान खोजने के लिए बातचीत प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए.
लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा एक नया पुल बनाने की खबरों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राजा ने यहां कहा कि दोनों देश तनाव कम करने और मौजूदा सीमा मुद्दे को हल करने के लिए रक्षा और मंत्री स्तर पर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी होने के नाते दोनों देशों को बातचीत के जरिये समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए.