दिल्ली

delhi

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से अधिक लोग घायल

By

Published : Mar 20, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 5:07 PM IST

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. स्टेडियम की अस्थायी गैलरी एक हिस्सा भरभराकर गिर (Poongod gallery collapse Malappuram)गया. इसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आयोजकों के खिलाफ गैरजमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

kerala gallery collapse
केरल में गैलरी गिरी

मल्लपुरम :केरल के मलप्पुरम अंतर्गत पुंगोड इलाके में एक हादसा (Poongod gallery collapse Malappuram) हो गया. जानकारी के मुताबिक एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान के किनारे बनाई गई अस्थायी गैलरी ढह गई. स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. घटना शनिवार की है.

फुटबॉल गैलरी ढहने के मामले में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा के तहत दर्ज मामलों में जमानत का प्रावधान नहीं है.

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से अधिक लोग घायल

अस्थायी गैलरी गिरने के मामले में अपडेट के मुताबिक 3,000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में करीब 8,000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी. केरल की कालिकावु पुलिस (gallery collapse kalikavu police) ने कहा कि इन परिस्थितियों में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि वे त्रासदी की विस्तृत जांच करेंगे.

इससे पहले केरल पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना वंदूर और कालिकावु के पास गांव पोंगोडु से मिली. यहां 'सेवेन्स' फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को पास वंदूर निम्स, नीलांबुर जिला अस्पताल और मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा

पुलिस ने कहा कि यह घटना रात करीब नौ बजे की है, जब दो स्थानीय टीमों के बीच सेवेन्स फाइनल मैच खेला जा रहा था. पुलिस ने कहा, 'घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.' अस्थायी गैलरी में कथित तौर पर 1,000 से अधिक दर्शकों को समायोजित किया गया था. हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि मौके पर करीब 2000 लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-होली पर नदी में नहाने के दौरान 10 लोगों की डूबने से मौत, दो अन्य लापता

जानकारी के मुताबिक वंदूर में रहने वाले लोग फुटबॉल के प्रति जुनूनी हैं. शनिवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए 1000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. हालांकि, बांस से बनी अस्थाई दीर्घा में क्षमता से अधिक लोग चढ़े हुए थे. दो दिनों से झमाझम हो रही बारिश के कारण खतरा ज्यादा बढ़ गया था. प्रारंभिक निष्कर्ष के मुताबिक स्टेडियम में बारिश और अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण अस्थायी गैलरी ढह गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Last Updated : Mar 20, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details