दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैलेंट्री मेडल अवॉर्डी SI संजीव लोचन ने तोड़ा दम, बाइक सवार ने मारी थी टक्कर

सड़क हादसे में जख्मी दिल्ली पुलिस के SI संजीव कुमार लोचन ने दम तोड़ दिया. बाटला हाउस मुठभेड़ में शामिल रहे संजीव राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलेंट्री मेडल से सम्मानित थे.

SI Sanjeev Kumar lochan died
SI Sanjeev Kumar lochan died

By

Published : Jan 1, 2022, 11:53 AM IST

नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार लोचन की उपचार के दौरान 30 दिसम्बर को मौत हो गई. संजीव कुमार लोचन को 28 दिसम्बर की रात बाबा हरिदास नगर थाने के सामने बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी. वे बाटला हाउस मुठभेड़ में भी शामिल थे. बाटला हाउस एनकाउंटर 19 सितंबर 2008 को हुआ था. जिसमें दो आतंकवादियों दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. जबकि स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा उसमें शहीद हो गए थे.

बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल संजीव कुमार लोचन को राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलेंट्री मेडल भी मिल चुका था. उन्हें दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल चुका था. इस तरह कैरियर में उन्होंने हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक सफर तय किया था. फिलहाल वह बाबा हरिदास नगर थाने में तैनात थे.

संजीव कुमार लोचन को 28 दिसम्बर की रात बाबा हरिदास नगर थाने के सामने रैश ड्राइविंग कर रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी. जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उन्हें नजदीक के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 30 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया.

मंगलवार को यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपनी कार खड़ी कर सड़क पार कर रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक भी घायल हुए थे. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. संजीव कुमार लोचन जनकपुरी के पास पोशंगीपुर गांव के रहने वाले थे. परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. पुलिस ने शव को कल पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.

पढ़ें : नए साल में राहत, 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details