दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के मंत्री ने Indian Air Force Day 2022 पर लगाई पाक विमान की तस्वीर

भारतीय वायु सेना दिवस 2022 (Indian Air Force Day 2022) पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्विटर हैंडल से बधाई संदेश जारी की गई. लेकिन इस बधाई संदेश में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 का फोटो लगाया दिया, जिसके बाद शेखावत ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
पाक विमान की तस्वीर

By

Published : Oct 8, 2022, 1:39 PM IST

जोधपुर.पूरा देश आज भारतीय वायु सेना दिवस 2022 (Indian Air Force Day 2022 ) मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर बधाई संदेश प्रेषित किया. शेखावत ने जिस लड़ाकू विमान की फोटो लगाई दावा किया जा रहा है कि वह फोटो F-16 लड़ाकू विमान (Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16) का है, जो अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है.

शेखावत के संदेश के नीचे कई लोगों ने जवाब दिया है. जिसमें कई पाकिस्तानी भी हैं. उन्होंने लिखा है कि यह जहाज जब तक आपको मिले तब तक अपने पोस्टर में इसका उपयोग करें. कुछ भारतीय यूजर्स ने भी लिखा कि हम कब से F-16 काम में लेने लग गए. एक पाकिस्तानी यूजर्स ने तो फेंक इंडियन एयर फोर्स डे का वीडियो भी शेयर कर दिया.

ट्विटर पर ट्रोल हुए शेखावत

पढ़ें- Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू

वहीं, कई भारतीय जिसने भी यह ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat Tweet) हटाने की बात लिखी इसके कुछ देर बाद शेखावत के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. लेकिन तब तक पूरे देश दुनिया में लोगों ने मोदी के मंत्री की चूक देख ली. खास बात यह भी है कि एफ 16 का फोटो केवल शेखावत के ट्विटर हैंडल पर ही उपयोग नहीं हुई है. कई लोगों ने इस फोटो का इस्तेमाल शुभकामना संदेश के लिए किया.

पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details