नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने रविवार को कहा कि पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को हासिल करना अगला एजेंडा है. यहां पीओजेके के विस्थापितों को समर्पित मीरपुर बालिदान दिवस कार्यक्रम (Mirpur Balidaan Day Program) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जिस नेतृत्व के पास संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है, वह ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे से पीओजेके को फिर से हासिल करने की क्षमता रखता है.
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी थी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को तत्कालीन रियासत के एक हिस्से को खोने के रूप में दूसरी त्रासदी का सामना करना पड़ा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया.
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (POJK) को पुनः प्राप्त करना अगला एजेंडा है. उन्होंने कहा कि यह हमेशा माना जाता था कि अनुच्छेद 370 को कभी भी निरस्त नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह संभव हुआ और इसी तरह पीओजेके को पुनः प्राप्त करने का संकल्प भी पूरा होगा.