दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिटकॉइन पर सुप्रीम कोर्ट का सीधा सवाल, सरकार बताए अवैध है या नहीं - court asks centre Is bitcoin illegal or not

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या देश में बिटकॉइन अवैध है या नहीं (court asks centre Is bitcoin illegal or not). गेनबिटकॉइन घोटाले से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत (gain bitcoin scam Supreme court) ने मामले को चार सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

supreme court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Feb 25, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : भारत में आरबीआई की डिजिटल करेंसी की तैयारी और बिटकॉइन को लेकर अटकलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बिटकॉइन की वैधता पर केंद्र सरकार से सीधा सवाल किया है. कोर्ट ने मौखिक रूप से पूछा, केंद्र सरकार बताए कि बिटकॉइन अवैध हैं या नहीं ?

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बिटकॉइन से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई. अजय भारद्वाज को जमानत दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत ( Justice DY Chandrachud and Justice Surya Kant) की पीठ ने आरोपी अजय भारद्वाज (Ajay Bhardwaj GainBitcoin Scam) को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. पीठ ने गिरफ्तारी से उनकी अंतरिम सुरक्षा को सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ा दिया.

अजय भारद्वाज गेन बिटकॉइन स्कैम (GainBitcoin scam) में सह-आरोपियों में से एक हैं. जमानत के विरोध के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि आरोपी अजय भारद्वाज कथित तौर पर बिटकॉइन की धोखाधड़ी में शामिल है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details