दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोमवार को गोवा आएंगे गडकरी, राजमार्ग लिंक और टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे - हाईवे लिंक व अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक व एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Oct 31, 2021, 9:10 PM IST

पणजी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक व एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने रविवार को कहा कि गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 566 पर लुटोलिम और वर्ना के बीच लिंक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज जाकर टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरुआत करेंगे.

पढ़ें :भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी ताकत है एकता : नितिन गडकरी

अधिकारी ने बताया, 'शाम को, गडकरी डोना पाउला में 'गति शक्ति मास्टर प्लान' पर उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे. मंगलवार को, उनकी मौजूदगी में राज्य के खेल विभाग और वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. इसके बाद, वह यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details