दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गडकरी ने छत्तीसगढ़ में ₹20,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को दी हरी झंड़ी - सड़क परियोजनाओं को दी हरी झंड़ी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दिल्ली में बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ से अधिक की मंजूरी दी.

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Feb 5, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ से अधिक की मंजूरी दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार से दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्य में सड़क विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की.

मीडिया से गडकरी ने कहा कि 'मैंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी उन 13 परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनका काम अटका हुआ था. 4 राष्ट्रीय महामार्ग घोषित करने की अनुमति भी दी है. इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा स्वीकृत किए हैं.'

गडकरी के साथ भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि ' राज्य और केंद्र सरकार एकजुट होकर काम कर रही हैं. जब राज्य समृद्ध होते हैं तो देश विकसित होता है.'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'हमने पिछले साल इस संबंध में मांग रखी थी, जो मंजूर हो गई. 13 परियोजनाएं जो लंबित थीं जो आखिरकार स्वीकृत हो गई हैं. 4 परियोजनाएं रायपुर से विशाखापट्टनम, अंबिकापुर से बनारस और अन्य को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की अनुमति दी गई है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भी होगा विकास

बघेल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भी मुद्दा उठाया. इस पर गडकरी ने कहा, 'मैंने आदेश दिया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जो भी सड़क विकास परियोजनाएं लंबित हैं, एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें. हम इसके लिए धनराशि स्वीकृत करेंगे. ऐसी विकास परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है.'

पढ़ें- केरल में नड्डा बोले- राजस्व घाटे के लिए केंद्र ने रखी अलग राशि

गुरुवार को बघेल ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत बिलासपुर से महानगरों तक हवाई संपर्क की मांग के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद पुरी ने घोषणा की थी कि एयर इंडिया की उड़ानें बिलासपुर और राष्ट्रीय राजधानी के शुरू होंगी.

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details