नई दिल्ली :केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कर्नाटक में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस परियोजनाओं के निर्माण पर 323 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
इन परियोजनाओं के तहत हुबली शहर में रानी चेन्नम्मा सर्किल पर एलिवेटेड कॉरिडोर और चार लेन की सड़क तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के दस्तिकोप्पा कालाघाटगी टीक्यू पर एक छोटे पुल का निर्माण शामिल है.
गडकरी ने दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि इनसे हुबली और धारवाड़ के सामाजिक आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और कर्नाटक का सड़क नेटवर्क मजबूत हो सकेगा.