पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विकास के लिए सत्ता के प्रभावी इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की. दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेताओं ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा किया.
पवार ने कहा, 'मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो शहर की लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और मैं इस मौके पर मौजूद रहना चाहता था.'
राकांपा नेता ने कहा कि अकसर परियोजना का शिलान्यास समारोह होने के बाद कुछ नहीं होता है 'लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के भीतर ही काम को शुरू होते देखा जा सकता है.'
पवार ने कहा, 'गडकरी शानदार उदाहरण है कि कैसे जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि गडकरी द्वारा जिम्मेदारी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले पांच हजार किलोमीटर का काम होता था लेकिन उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा 12 हजार किलोमीटर को पार कर गया.'