कांकेर: जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने छतीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास 27 लाख रुपये कैश मिला है. जिनमें भारी मात्रा में 2 लाख रुपये के नोट मिले हैं. गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों में एक कांकेर जिले के पखांजूर का रहने वाला हैं. 24 साल का ये युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का सदस्य बताया जा रहा है.
Gadchiroli Police Arrests Naxal Associates: छतीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों के 27 लाख रुपये के साथ दो गिरफ्तार, एक कांग्रेस सदस्य
Gadchiroli Police Arrests Naxal Associates छतीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों ने 27 लाख रुपये नक्सल सहयोगियों से बरामद किया.
कैसे हुई गिरफ्तारी: गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नकदी रकम लेकर बाइक से आ रहे हैं, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने अहेरी के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू की. इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक रोहित मंगू और विप्लव सिकदार को पुलिस ने रोका. उनके बैग की तलाशी ली तो उसमे 2 हजार के नोटों की 27 लाख से ज्यादा रकम बरामद हुआ.
आरोपियों ने बताई नक्सलियों की रकम: पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही इतनी बड़ी रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गढ़चिरौली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह रकम नक्सलियों की है, 27 लाख 62 हजार में से 12 लाख रुपये के नोट 2 हजार के नोट है, जिसे बदलने के लिए ले जाया जा रहा था.