दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KSRTC Bus-TaTa Sumo collision: केएसआरटीसी बस और टाटा सूमो में जोरदार भिड़ंत, पांच की मौत

कर्नाटक के गडग जिले में सोमवार को केएसआरटीसी बस और एक टाटा सूमो के बीच जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 1:43 PM IST

गडग: कर्नाटक में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना गडग जिले में केएसआरटीसी बस और टाटा सूमो के बीच हुई. दोनों गाड़ियों के भिड़ंत में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा तब हुआ जब टाटा सूमो कलबुर्गी से गजेंद्रगढ़ होते हुए शिराहट्टी फक्कीरेश्वर मठ की ओर आ रही थी और गडग जिले में नारेगल शहर के बाहरी इलाके में केसीआरटीसी बस से जा टकरायी.

केएसआरटीसी बस और टाटा सूमो में जोरदार भिड़ंत

सूत्रों के मुताबिक, केसीआरटीसी बस गडग जिसे से गजेंद्रगढ़ की ओर जा रही थी. तभी शिराहट्टी फक्कीरेश्वर मठ की ओर जा रही टाटा सूमो से भिड़ गई. इस आमने-सामने की टक्कर के कारण बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. वहीं, टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों ने बताया कि नारेगल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच जारी रखी हुई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. नारेगल थाने में इस हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें :Noida Road Accident: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार पानी टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

Last Updated : Oct 16, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details