नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में बुरी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर विचार विमर्श शुरू हो गया है. कांग्रेस के 23 नेताओं का समूह यानी जी 23 की बैठक शुरू हो गई. कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद के घर यह बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह और आनंद शर्मा पहुंच चुके थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ नेता वर्चुअल रूप से भी हिस्सा लेंगे क्योंकि वे अभी दिल्ली में नहीं हैं.
मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पार्टी दो राज्यों में सरकार बनाने को लेकर निश्चिंत थी, लेकिन सभी राज्यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
पिछले वर्ष जी 23 के नेता कांग्रेस आलाकमान के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर चुकें हैं ऐसे में चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अंदर हलचल शुरू होने लगी है. इस बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई जा सकती है.
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर यह कहा था कि, पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों के खिलाफ आए हैं, लेकिन हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में नाकाम रहे. सोनिया गांधी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है.