दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर अंत में जी20 के वर्चुअल सत्र के आयोजन का दिया प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आधिकारिक तौर पर जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है. इससे पहले उन्होंने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव भी दिया है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 3:06 PM IST

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा के वास्ते नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव दिया. यहां दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के अंतिम सत्र में अपने समापन भाषण में मोदी ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से 30 नवंबर तक जारी रहेगी और समूह के अध्यक्ष के रूप में उसके कार्यकाल में ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो दिन में आपने अपने विचार रखे, सुझाव दिए और कई प्रस्ताव रखे गए. यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर बारीकी से गौर किया जाए कि उन्हें कैसे गति दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हमें नवंबर अंत में जी20 के वर्चुअल सत्र का आयोजन करना चाहिए. उस सत्र में, हम उन मुद्दों की समीक्षा कर सकते हैं, जिन पर इस शिखर सम्मेलन के दौरान सहमति बनी थी.

उन्होने आगे कहा कि हमारे दल इसका विवरण सभी के साथ साझा करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी इसमें (सत्र में) शामिल होंगे. मोदी ने कहा कि इसके साथ ही मैं जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं. उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक का संदर्भ देते हुए पूरे विश्व में शांति एवं सौहार्द की प्रार्थना की.

इससे पहले, समापन सत्र में मोदी ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा और उसे शुभकामनाएं दीं. ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details