नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नौ और 10 सितंबर को सम्मेलन होना है. अतिथियों के स्वागत की बेजोड़ तैयारी की गई है. उन्हें भारत की संस्कृति, यहां के खानपान, वेशभूषा की खासियत और देश के धरोहरों से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए लेजर शो का भी सहारा लिया जा रहा है.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्म्मेलन होगा. इसके लिए विशेष रूप से भारत मंडपम भवन को सजाया और संवारा गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. आप इसे देख सकते हैं यह किस तरह से सुर्ख गुलाबी रोशनियो में नहा रहा है. चारों और रंग-बिरंगे फब्बारे दिख रहे हैं. देश के अलग-अलग जगहों से लाई गई मूर्तियां वहां की शोभा बढ़ा रहे हैं.
जी 20 में भाग लेने वाले मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. उसकी जिम्मेदारी अलग-अलग डीसीपी (वरिष्ठ पुलिस अधिकारी) को दी गई है. उनकी जवाबदेही उन्हें सम्मेलन स्थल तक पहुंचाने की भी होगी. होटल के भीतर एनएसजी की हाउस इंटरवेंशन टीम लगाई गई है.
बैठक का क्या एजेंडा है, अगर आप इसे समझना चाहते हैं, तो सरकार ने जी20 सोशल अकाउंट पर डिटेल साझा किया है. इसमें उन्होंने 'जीतू भैया' (एक कैरेक्टर) के जरिए एक्सप्लेन किया है. क्या है एजेंडा, समझिए जीतू भैया से.
सम्मेलन में शिल्प बाजार की भी तैयारी की गई है. इस मंच पर अलग-अलग उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इनमें काशीदाकारी और पपीयर मैचे भी होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस मंच से लोकल शिल्पकारों और कारीगरों को नए अवसर मिलेंगे.
कैसा दिख रहा है भारत मंडपम.