दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit : 'जीतू भैया' से समझिए जी20 का एजेंडा, लेजर शो, शिल्प बाजार और डिजिटल शो की देखिए झलक - digital show g 20

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सम्मेलन स्थल पर तैयारी पूरी हो चुकी है. रंगीन रोशनियों से भारत मंडपम भवन नहा रहा है. अतिथियों को यहां पर पूरे देश की संस्कृति की झलक भी दिखलाई जाएगी.

G 20
जी 20

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नौ और 10 सितंबर को सम्मेलन होना है. अतिथियों के स्वागत की बेजोड़ तैयारी की गई है. उन्हें भारत की संस्कृति, यहां के खानपान, वेशभूषा की खासियत और देश के धरोहरों से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए लेजर शो का भी सहारा लिया जा रहा है.

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्म्मेलन होगा. इसके लिए विशेष रूप से भारत मंडपम भवन को सजाया और संवारा गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. आप इसे देख सकते हैं यह किस तरह से सुर्ख गुलाबी रोशनियो में नहा रहा है. चारों और रंग-बिरंगे फब्बारे दिख रहे हैं. देश के अलग-अलग जगहों से लाई गई मूर्तियां वहां की शोभा बढ़ा रहे हैं.

जी 20 में भाग लेने वाले मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. उसकी जिम्मेदारी अलग-अलग डीसीपी (वरिष्ठ पुलिस अधिकारी) को दी गई है. उनकी जवाबदेही उन्हें सम्मेलन स्थल तक पहुंचाने की भी होगी. होटल के भीतर एनएसजी की हाउस इंटरवेंशन टीम लगाई गई है.

बैठक का क्या एजेंडा है, अगर आप इसे समझना चाहते हैं, तो सरकार ने जी20 सोशल अकाउंट पर डिटेल साझा किया है. इसमें उन्होंने 'जीतू भैया' (एक कैरेक्टर) के जरिए एक्सप्लेन किया है. क्या है एजेंडा, समझिए जीतू भैया से.

सम्मेलन में शिल्प बाजार की भी तैयारी की गई है. इस मंच पर अलग-अलग उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इनमें काशीदाकारी और पपीयर मैचे भी होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस मंच से लोकल शिल्पकारों और कारीगरों को नए अवसर मिलेंगे.

कैसा दिख रहा है भारत मंडपम.

8-10 सितंबर तक लगने वाले जी20 शिल्प बाजार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे!

कुतुब मीनार पर लेजर शो.

विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया जी20 का झंडा!

क्या है हमारा एजेंडा, समझें विदेश सचिव से.

भारत मंडपम के पास होगा म्यूजिकल फाउंटेन शो.

ये भी पढ़ें:G20 Summit : मेहमानों के सुरक्षा घेरे में स्नाइपर्स समेत हजारों जवान शामिल, स्टैंडबाय पर एयरफोर्स के जेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details