नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत तैयार हो चुका है. इसके लिए सभी तैयारियां हो गई हैं. सम्मेलन में शामिल होने के लिए तमाम नेताओं के आने के सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक इटली की पीएम मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन देर शाम तक आएंगे. वे भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी कुछ समय बाद दिल्ली पहुंचेंगे.
रात्रिभोज में शामिल होंगे दिग्गज
इससे इतर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत में शनिवार 9 सितंबर को एक रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस जी20 डिनर के लिए कई नेताओं को भी इनवाइट किया गया है. विदेशी मेहमानों के साथ-साथ बिजनेसमैन और राजनेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा को भी बुलाया गया है. कई राज्यों के सीएम को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जी20 डिनर में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल होंगे. अभी-अभी जानकारी मिली है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शामिल नहीं होंगे.