दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit In India: जी20 डिनर के लिए मनमोहन सिंह, स्टालिन, नीतीश कुमार को दिया गया न्योता, जानिए कौन हो रहा शामिल - जी20 शिखर सम्मेलन

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी दिल्ली में धूम मची है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पधार चुके हैं या आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने जी20 डिनर के लिए तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा है.

G20 Summit In India
Murmu invites manmohan singh and Deve Gowda

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत तैयार हो चुका है. इसके लिए सभी तैयारियां हो गई हैं. सम्मेलन में शामिल होने के लिए तमाम नेताओं के आने के सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक इटली की पीएम मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन देर शाम तक आएंगे. वे भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी कुछ समय बाद दिल्ली पहुंचेंगे.

रात्रिभोज में शामिल होंगे दिग्गज
इससे इतर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत में शनिवार 9 सितंबर को एक रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस जी20 डिनर के लिए कई नेताओं को भी इनवाइट किया गया है. विदेशी मेहमानों के साथ-साथ बिजनेसमैन और राजनेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा को भी बुलाया गया है. कई राज्यों के सीएम को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जी20 डिनर में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल होंगे. अभी-अभी जानकारी मिली है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शामिल नहीं होंगे.

पढ़ें:G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक

जी20 समिट में शामिल होंगे ये दिग्गज
भारत में जी20 समिट के लिए जापान के पीएम फिमियो किशिदा, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुन-येओ, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दअफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, बांग्ला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 8, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details