दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, कई राज्यों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंच भी चुके हैं. पूरी दिल्ली को अभेध किले में तब्दील कर दिया गया है.

pm modi to hold more than 15 bilateral meetings
पीएम मोदी 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विश्व भर के तमाम राष्ट्राध्यक्ष भारत की सरजमीं पर कदम भी रख चुके हैं. वहीं, आज देर शाम तक बाकी देशों के प्रतिनिधि भी आ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. जो जानकारी मिली है उसकी मानें तो दो दिन तक चलने वाले पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान और उसके बाद करीब 15 देशों के विभिन्न नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बता दें, इन बैठकों का दौर आज से शुरू होकर रविवार 10 सितंबर तक चलेगा.

शुक्रवार से शुरू होगा बैठकों का दौर
सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि पीएम मोदी आज 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वहीं, शनिवार 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा पीएम के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

पढ़ें:Biden PM Modi Meet: बाइडेन और मोदी के द्विपक्षीय वार्ता से जीई जेट इंजन, सिविल परमाणु तकनीक पर सौदों की प्रगति की उम्मीद

जो बाइडेन के साथ आज द्विपक्षीय वार्ता
वहीं, आज देर शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत पहुंचेगे. इसके बाद पीएम मोदी और बाइडेन में बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच तमाम समझौते होने की उम्मीद है. इस बैठक में जीई जेट इंजन सौदे और नागरिक परमाणु प्रौद्योगिकी पर सार्थक प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के हवाले से यह खबर आई है. बता दें, इस साल की शुरुआत में यूएस जनरल इलेक्ट्रिक (यूएस जीई) ने घोषणा की थी कि उसने भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू विमानों को पावर देने के लिए भारत में संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए सरकार की एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण फर्म हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौता किया है.

एएनआई

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details