दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit : प्रधानमंत्री मोदी ने 'भारत मंडपम' में मीडिया सेंटर का दौरा किया, मीडिया को दिया धन्यवाद - भारत मंडपम

जी20 शिखर सम्मेलन के समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भारत मंडपम स्थित इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे और मीडिया को धन्यवाद दिया. पीएम ने कला और शिल्प मंडप का भी दौरा किया.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 9:29 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का दौरा किया. शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद, मोदी मीडिया सेंटर आये और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का भी दौरा किया.

उन्होंने भारत और विदेश से आये पत्रकारों की ओर हाथ हिलाया, जबकि कैमरामैन के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ लगी थी. मोदी इंटरनेशनल मीडिया सेंटर (आईएमसी) के भूतल पर बने हॉल में गए, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया था.

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया.

इससे पहले जी20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के विस्तार और सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा कि दुनिया की नयी वास्तविकताएं नयी वैश्विक संरचना’ में प्रतिबिंबित होनी चाहिए क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि जो नहीं बदलते हैं, समय के साथ उनकी प्रासंगिकता खत्म हो जाती है. प्रधानमंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा के वास्ते नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव भी दिया.

समापन सत्र में मोदी ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा और उसे शुभकामनाएं दीं. ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा. वैश्विक संस्थाओं में सुधारों के लिए मोदी की पिछले सत्र में रखी गई बात को दोहराते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा कि यूएनएससी को राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिए स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नए विकासशील देशों की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हम विश्व बैंक और आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) में उभरते देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं.'

जी20 शिखर सम्मेलन के 'एक भविष्य’ सत्र में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक संस्थाओं में सुधारों पर नए सिरे से जोर दिया. मोदी ने कहा, 'यह जरूरी है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए वैश्विक निकायों को आज की वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'विश्व को एक बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने के लिए ये जरूरी है कि वैश्विक व्यवस्थाएं वर्तमान वास्तविकताओं के मुताबिक हों। आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इसका एक उदाहरण है.' उन्होंने कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 51 सदस्यों के साथ हुई थी, तो दुनिया अलग थी और अब सदस्य देशों की संख्या लगभग 200 हो गई है.

ये भी पढ़ें

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 10, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details