नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का दौरा किया. शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद, मोदी मीडिया सेंटर आये और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का भी दौरा किया.
उन्होंने भारत और विदेश से आये पत्रकारों की ओर हाथ हिलाया, जबकि कैमरामैन के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ लगी थी. मोदी इंटरनेशनल मीडिया सेंटर (आईएमसी) के भूतल पर बने हॉल में गए, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया था.
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया.
इससे पहले जी20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के विस्तार और सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा कि दुनिया की नयी वास्तविकताएं नयी वैश्विक संरचना’ में प्रतिबिंबित होनी चाहिए क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि जो नहीं बदलते हैं, समय के साथ उनकी प्रासंगिकता खत्म हो जाती है. प्रधानमंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा के वास्ते नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव भी दिया.