नई दिल्ली: गुजरात के एक व्यक्ति मौलिक जानी ने अपनी जगुआर कार को भारत के जी20 प्रेसीडेंसी-थीम वाले रंगों से रंगा और देश में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए भारत के लोगों को बधाई दी. आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर मौलिक ने अपने दोस्त सिद्दार्थ के साथ गुजरात के अहमदाबाद से राष्ट्रीय राजधानी तक अपनी कार चलाई.
मौलिक ने बताया कि हम अपने देश में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अहमदाबाद गुजरात से आये हैं. हमने पूरी गाड़ी को G20 की थीम पर डिजाइन किया है. हमने अपनी यात्रा का नाम तिरंगा यात्रा रखा है. मैं और मेरा दोस्त सिद्धार्थ चार बार सूरत से दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं. अभी हम दोनों सीधे गुजरात से आ रहे हैं, लगभग 24 घंटे लग गये. मैं जी-20 को लेकर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
इस बीच, नई दिल्ली हवाईअड्डा जी20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय औपचारिक लाउंज, विशेष आव्रजन काउंटर, झरने, अभिव्यंजक होर्डिंग्स और प्रबुद्ध जी20 लोगो जैसी सुविधाएं हैं. वैश्विक नेता जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और कई अन्य नेता 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.