नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लोगों से टहलने, साइकिल चलाने और सैर-सपाटे जैसी गतिविधियों के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया. यह वृहद कार्यक्रम नौ से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगा. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, चूंकि इंडिया गेट कर्तव्य पथ को ‘नियंत्रित क्षेत्र में निर्दिष्ट’ किया गया है, इसलिए दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करती है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘टहलने, साइकिल चलाने या सैर-सपाटे’ के लिए इस क्षेत्र में न जाएं. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से लोगों को असुविधा से बचाने के लिए सुबह चार बजे से ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से डीएमआरसी को पत्र लिखा गया था. इस पत्र में आयुक्त अरोड़ा ने डीएमआसी से आठ से 10 सितंबर तक सुबह चार बजे से ट्रेन सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया था ताकि सुरक्षाकर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच सकें. इसके बाद डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानी आठ, नौ और 10 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से सुबह चार बजे शुरू होंगी. बयान में कहा गया है कि सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी और इसके बाद सामान्य दिनों के समय के अनुसार ट्रेन उपलब्ध होगी. इसमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा आठ सितंबर सुबह चार बजे से 11 सितंबर दोपहर तक बंद रहेगी.
विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने यह भी कहा कि आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति तो होगी, लेकिन खाद्य वितरण सेवाएं नई दिल्ली जिले में उपलब्ध नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, "जी20 की कवरेज के लिए जिन मीडिया कर्मी को पास जारी किए गए हैं वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र होंगे और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. मीडिया वाहनों को नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी." उन्होंने कहा कि किसी भी मीडियाकर्मी को उनके कार्यालय में जाने से नहीं रोका जाएगा, लेकिन उन्हें अपने संस्थान का आईडी कार्ड दिखाना होगा. मीडियाकर्मियों से अनुरोध है कि वे कवरेज के लिए मेट्रो सेवा का ही इस्तेमाल करें. यादव ने अभ्यास के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों पर यातायात जाम लगने पर उन्होंने खेद जताया.
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम जानते हैं कि विभिन्न हिस्सों पर वाहनों की संख्या अधिक होने से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए हमे खेद है. लोगों की परेशानी को कम करने के लिए हमने अभ्यास के दौरान समय-समय पर यातायात चलाने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है." यादव ने बताया कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ‘मैपमायइंडिया’ ऐप का उपयोग करें. यादव ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र के पास किसी भी बस या टैक्सी को अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से टैक्सी और बस सेवाएं चालू रहेंगी.
पढ़ें :G20 Summit के दौरान एनडीएमसी की अहम भूमिका, कमांड सेंटर से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
टैवर एक्स95 से लैस सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात : इजरायल निर्मित टैवर एक्स95 से लैस उच्च प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में 19 देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले वीवीआईपी और जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों की सुरक्षा करेंगे. सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली के सभी विभिन्न स्थानों, खासकर राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न होटलों के आसपास के इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी और गणमान्य व्यक्तियों को दिल्ली के विभिन्न पॉश होटलों में ठहराया जाएगा. 1000 सुरक्षाकर्मियों की एक विशेष सुरक्षा टीम वर्तमान में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीआरपीएफ के वीवीआईपी प्रशिक्षण केंद्र में गहन प्रशिक्षण ले रही है. ये सभी विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी ड्यूटी पर "तीन कैलिबर हथियार" - टैवर एक्स95 से लैस होंगे. इनका उपयोग माओवादियों और अन्य विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में किया जाता है. इन हथियारों की एक और खासियत यह है कि इनका इस्तेमाल असॉल्ट राइफल या कार्बाइन और सब-मशीन गन के रूप में भी किया जा सकता है. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान में कम से कम 1300 विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए लगभग 4,500 दिल्ली पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है. वहीं, एनएसजी अपने K9 दस्ते की भी मदद ले रही है.