नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने देश वापस जाना था. लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. बताया जा रहा है कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा, जब तक कि जमीनी इंजीनियरिंग टीम समस्या का समाधान नहीं कर लेती.
सूत्र ने कहा कि उड़ान रविवार रात आठ बजे उड़ान भरने वाली थी और तकनीकी समस्या के कारण प्रधानमंत्री के प्रस्थान में देरी हुई. प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने इस मामले में कहा कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर, हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि CFC001 तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा था. इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा.
वहीं जी20 शिखर सम्मेलन की बात करें तो कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों और भारतीय राजनयिकों को जान से मारने की धमकियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि हालांकि उनका देश हमेशा शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा, लेकिन साथ ही यह नफरत के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा.