दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, ठीक होने तक रहेंगे भारत में - जी20 शिखर सम्मेलन

नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के बाद रविवार को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को वापस स्वदेश लौटना था, लेकिन उनके विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई. अब वह और उनका प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रुकेंगे.

Canadian Prime Minister Justin Trudeau
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने देश वापस जाना था. लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. बताया जा रहा है कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा, जब तक कि जमीनी इंजीनियरिंग टीम समस्या का समाधान नहीं कर लेती.

सूत्र ने कहा कि उड़ान रविवार रात आठ बजे उड़ान भरने वाली थी और तकनीकी समस्या के कारण प्रधानमंत्री के प्रस्थान में देरी हुई. प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने इस मामले में कहा कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर, हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि CFC001 तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा था. इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा.

वहीं जी20 शिखर सम्मेलन की बात करें तो कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों और भारतीय राजनयिकों को जान से मारने की धमकियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि हालांकि उनका देश हमेशा शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा, लेकिन साथ ही यह नफरत के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा.

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में, ट्रूडो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्षों से पीएम मोदी के साथ हमने इन मुद्दों पर कई बार बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा मौजूद हैं.

उनसे पूछा गया था कि क्या बैठक के दौरान खालिस्तानी चरमपंथियों का मुद्दा उठा था. उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि समुदाय के मुद्दे पर यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि चंद लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसका दूसरा पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 10, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details