दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit: शाह ने भारत की अध्यक्षता में जी20 की ‘ऐतिहासिक सफलता’ की सराहना की

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की सफलता पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, "जी20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई."

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक सफलता’ के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो भारतीय परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है. जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया. उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने आम सहमति के माध्यम से नयी दिल्ली घोषणापत्र को अंगीकार किया और अफ्रीकी संघ को इस समूह के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया. शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जी20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई."

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे नई दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करना हो या अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना हो, शिखर सम्मेलन ने मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण पर खरा उतरने वाले भू-राजनीतिक क्षेत्रों के बीच विश्वास के पुल का निर्माण किया. उन्होंने कहा, "दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के एकमात्र महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर सभी को एकजुट करते हुए, शिखर सम्मेलन हमारे देश के हर नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो हमारे उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है."

पढ़ें :G20 Summit : रक्षा मंत्री ने कहा, जी20 घोषणापत्र पर आम सहमति मील का पत्थर

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन पर आम सहमति बनने को दुनिया में विश्वास की कमी को पाटने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 'विश्व गुरु' और 'विश्व बंधु' दोनों रूपों में भारत के कौशल को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है. रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'नई दिल्ली में ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक ने विश्व मंच पर अमिट छाप छोड़ी है.' उन्होंने कहा, "नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र पर आम सहमति बनना वैश्विक विश्वास की कमी को पाटने तथा दुनिया में भरोसा विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details