आगराः आगरा किले में शनिवार को रॉयल अंदाज में G20 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. मेहमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया. आगरा किले के एंट्री गेट पर तुरही और नगाड़े बजाने के साथ ही मेहमानों पर पुष्प वर्षा की गई. सतरंगी लाइटों से जगमग आगरा किला अपने पुराने वैभव को बयां कर रहा था. आगरा किले के दीवान-ए-आम का शनिवार शाम नजारा बेहद खास था. जहां पर सुर तान की महफिल सजी. प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने शमां बांध दिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रोजेक्शन मैपिंग देखकर मेहमान अभिभूत हो गए. उन्होंने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
दीवान-ए-आम में 54 मीटर लंबे मंच पर 150 कलाकारों ने भारत की कला, लोककला, संस्कृति की झलक दिखाई. जिसमें पंजाब का भांगडा, कुचपुडी समेत अन्य नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. आगरा किले से भारत ने दुनिया को महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया. भले ही देश में तमाम बोली-भाषा, वेशभूषा और खानपान है. लेकिन, भारत अनेकता में एकता की मिसाल है. इसलिए किले में मिनी भारत पेश की गई.
इस दौरान प्रोजेक्शन मैपिंग में दिखाया गया कि दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसमें आज भी महिला को देवी के रूप में पूजा जाता है. आगरा किले में राॅयल स्वागत से मेहमान भी खासा खुश नजर आए. मेहमानों ने कहा कि आगरा में जो स्वागत और सत्कार हुआ है, उसे कभी भूल नहीं सकते हैं. आगरा किले का कार्यक्रम खास रहा. ऐसा कार्यक्रम हमने कभी नहीं देखा.
बेटियों का खुलवाएं सुकन्या खाताःबता दें कि आगरा में 20 देशों के प्रतिनिधियों की महिला सशक्तीकरण पर बैठक हुई. पहले दिन इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य समेत अन्य वक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चार बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक प्रदान की. उन्होंने सुकन्या खाता की उपयोगिता भी बताई. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बेटियों का सुकन्या खाता जरूर खुलवाएं. इसमें माता-पिता पैसे जमा कराएं.
महिला उद्यमिता को बढ़ावा दे रही सरकारः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिनभर जी20 के मेहमानों और वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर मंथन किया. महिला रोजगार पर चर्चा हुई. केंद्र सरकार महिला उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है. महिला और शिशुओं के लिए विभिन्न योजनाएं हुई हैं.