दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: कुंभलगढ़ और रणकपुर भ्रमण पर निकलेंगे G20 शेरपा, सुरक्षा चाक चौबंद - Rajsamand Latest news

G20 शेरपा समिट का अंतिम दिन है. आज विदेशी मेहमान पाली के रणकपुर और राजसमंद के कुंभलगढ़ के भ्रमण पर निकलेंगे (G20 Sherpa Summit in Udaipur). पावणो को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

G20 Sherpa Summit
कुंभलगढ़

By

Published : Dec 7, 2022, 10:48 AM IST

पाली/उदयपुर.उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा बैठक के अंतिम दिन दुनिया भर से आए विदेशी मेहमान रणकपुर और कुंभलगढ़ भ्रमण पर जाएंगे (G20 Sherpa Summit in Udaipur). तीन दिवसीय बैठक में 29 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बीते दो दिनों में वैश्विक चुनौतियों को लेकर गहन मंथन हुआ. तीसरे और अंतिम दिन चर्चा के बाद पाली और राजसमंद का दौरा होगा. तय कार्यक्रमानुसार विदेशी राजयनिक दोपहर 12:30 बजे कुंभलगढ़ से रवाना हो पाली पहुंचेंगे.

कुंभलगढ़ में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात-विदेशी मेहमान मेवाड़ का ऐतिहासिक कुंभलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) देखेंगे. परदेसी पावणों के आगमन को ध्यान में रख प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. आज किले को सामान्य पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. किले और क्षेत्र में 24 घंटे सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दौरे को देखते हुए कुंभलगढ़ प्रशासन ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्देश दिए हैं. 4 बजे के बाद मेडिकल स्टोर और दूध डेयरी की दुकान खोल सकेंगे.

पाली में सुरक्षा कड़ी-जी 20 शेरपा मीटिंग में भाग लेने आए 29 देशों के 300 से ज्यादा शेरपा राजनयिक और आला अफसर कुंभलगढ़ किला देखने के बाद पाली के प्रमुख पर्यटन स्थल रणकपुर को निहारने पहुंचेंगे. विदेशी मेहमानों का काफिला कड़ी सुरक्षा में 1:45 पर रणकपुर स्थित फतेहबाग पहुंचेगा (Sherpas In Ranakpur). फतेहाबाग में लंच लेने के बाद सभी मेहमान विश्व प्रसिद्ध रणकपुर जैन मंदिर का भ्रमण करेंगे. मंदिर में करीब 1 घंटा रुकने के बाद शाम को 4:30 बजे सभी विदेशी मेहमान उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इनकी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की कमान पाली जिला प्रशासन ने संभाली है. मेहमानों की आवाजाही को देखते हुए पाली पुलिस की ओर से करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वही रणकपुर तीर्थ में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को मद्देनजर रणकपुर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतया प्रवेश बंद कर दिया गया है. पूरे रास्ते में सादा वस्त्रों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. यहां कलेक्टर नमित मेहता एसपी गगनदीप सिंगला मेहमानों की अगवानी करेंगे.

पढ़ें-G20 Sherpa Meeting : भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर हुई व्यापक चर्चा...ये मुद्दे रहे शामिल

कई मुद्दों पर दो दिनों में हुआ गहन मंथन-बीते 2 दिनों तक चली इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन और चिंतन किया गया. बैठक में समावेशी विकास, बहुपक्षवाद और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ खाद्य, ईंधन और उर्वरक, पर्यटन तथा संस्कृति के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई. जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कृषि, व्यापार और निवेश, रोजगार, भ्रष्टाचार-विरोध, पर्यटन और संस्कृति विषयों पर छह अलग-अलग कार्य समूहों के साथ-साथ भारत की प्राथमिकताओं की विहंगम जानकारी दी. आर्थिक विकास में वैश्विक बाधाओं पर चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों ने दीर्घकालिक समाधान और सार्थक साझेदारी के माध्यम से लचीला विकास प्राप्त करने के महत्व को रेखांकित किया.

पढ़ें-India G20 Presidency : शिल्पग्राम में शेरपाओं ने उठाया जमकर लुत्फ...कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस

जी20 की थीम थी- वसुधैव कुटुम्बकम: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य. ये पूरे सम्मेलन के दौरान गूंजता रहा. मूल सत्रों के बाद, जी20 शेरपाओं और प्रतिनिधिमंडल के लिए जाने-माने शिल्पग्राम का दौरा आयोजित किया गया. इसकी वास्तुकला और प्रदर्शित की गई राजस्थानी कला और शिल्प की विविधता से सभी मेहमान मुग्ध हो गए. जिसके बाद उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक में प्रतिनिधिमंडलों को एक शानदार और रंगीन संगीतमय दावत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details