उदयपुर.भारत की अध्यक्षता में उदयपुर में हो रही जी20 शेरपा बैठक का मंगलवार को समापन (G20 Sherpa Meeting) हो गया. बीते 2 दिनों तक चली इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन और चिंतन किया गया. बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को समावेशी विकास, बहुपक्षवाद और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ खाद्य, ईंधन और उर्वरक, पर्यटन तथा संस्कृति के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई.
जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कृषि, व्यापार और निवेश, रोजगार, भ्रष्टाचार-विरोध, पर्यटन और संस्कृति विषयों पर छह अलग-अलग कार्य समूहों के साथ-साथ भारत की प्राथमिकताओं की विहंगम जानकारी दी. उनमें आपसी सहकार प्रयासों को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कृषि, व्यापार, रोजगार, भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए परिवर्तनकारी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. आर्थिक विकास में वैश्विक बाधाओं पर चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों ने दीर्घकालिक समाधान और सार्थक साझेदारी के माध्यम से लचीला विकास प्राप्त करने के महत्व को रेखांकित किया.
पढ़ें. उदयपुर की इस हवेली में है दुनिया का सबसे वजनी साफा, खासियत जान चौंक जाएंगे आप
इन मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श : अमिताभ कांत ने भारत के निर्धारित प्राथमिकताओं की विस्तृत (G20 Sherpa Meeting in Udaipur Concludes) श्रृंखला पर प्रतिनिधिमंडलों की ओर से दिए गए समर्थन की सराहना की. इसके बाद चौथा सत्र बहुपक्षीय सुधारों और संस्थानों के निर्माण की आवश्यकता पर केंद्रित था जो कि जरूरतों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे. साथ ही दुनिया भर के सभी क्षेत्रों और देशों की प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करके वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम होंगे. व्यवधानों को दूर करने और खाद्य, ईंधन और उर्वरक आपूर्ति की सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया.