श्रीनगर :भारत की अध्यक्षता में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार से होने वाली है. इसका आयोजन डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल की त्रि-स्तरीय सुरक्षा में जम्मू कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
बीएसएफ की ओर से खासकर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी भी चूक से बचने के लिए डल झील और चेनाब नदी में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा कि चेनाब नदी में विशेष नावों से गश्त बढ़ा दी गई है. विशेष नाव चेनाब नदी की उच्च धाराओं में चलने के लिए अनुकुल हैं. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.
एजेंसी से बात करते हुए एक जवान ने कहा, 'नाव से गश्त दिन-रात की जा रही है, इसके साथ ही पैदल और वाहनों से भी गश्त की जा रही है. हम यहां देश के लिए हैं और उसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.' राजौरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इससे पहले कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही. एडीजीपी ने कहा कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.