दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand G20 Meeting: विदेशी मेहमानों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड पुलिस को हराया

नरेंद्र नगर पीटीसी ग्राउंड में विदेशी मेहमानों और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच 8-8 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. इस मुकाबले में जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11 ने शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद सभी विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आये.

Uttarakhand G20 Meeting
विदेशी महमानो पर चढ़ा क्रिकेट खुमार

By

Published : Jun 28, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 2:40 PM IST

विदेशी महमानों पर चढ़ा क्रिकेट खुमार

देहरादून (उत्तराखंड): जी 20 की तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक नरेंद्रनगर में चल रही है. इसके लिए विदेशी मेहमान उत्तराखंड पहुंचे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान उत्तराखंड की वादियों का भी आनंद ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज जी 20 प्रतिनिधियों और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकट मैच का आयोजन किया गया.

जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11

यह मैच जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्रनगर में आयोजित किया गया. खूबसूरत मौसम और शानदार ग्राउंड में आयोजित हुए इस मैच में विदेशी महमान काफी उत्तसाहित नजर आये. फ्रेंडली क्रिकट मैच उत्तराखंड पुलिस की टीम रॉयल 11 और जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11 के बीच खेला गया. पीटीसी नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के के लिए एक मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया.

बल्लेबाजी में हाथ आजमाती विदेशी मेहमान

प्रशासन के नेतृत्व में जिला क्रीड़ा विभाग टिहरी द्वारा जी-20 प्रतिनिधियों के रॉयल इलेवन और पैंथर्स इलेवन के बीच 8-8 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया. रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए. पैंथर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच यूएस के ओमर को दिया गया, उन्होंने 26 रन बनाए.

टीम पैंथर्स 11 ने शानदार जीत दर्ज की.
पढ़ें-Uttarakhand G20 Meeting: नरेंद्र नगर में तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, ऐसा रहा पहला दिन

आज जी 20 बैठक का आखिरी दिन है. बैठक के बाद सभी मेहमान ऋषिकेश में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अगले दिन सुबह महमानों की विदाई होगी. नरेंद्र नगर में हुई इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में सीएम धामी ने भी हिस्सा लिया.

फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड पुलिस को हराया

सीएम धामी ने विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पहले दिन डिनर के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया था. इस दौरान सीएम धामी ने इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भारत के साथ ही उत्तराखंड में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की.

Last Updated : Jun 28, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details