मुंबई : सभी नागरिकों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन एक मिनट देना चाहिए. साथ ही जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों का मुकाबला करने की भी जरूरत है. उक्त बातें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने जी20 की तीसरी पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ECSWG) की बैठक के तहत मुंबई के जुहू समुद्र तट पर सफाई अभियान में भाग लेने के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहीं.इस दौरान दस्ताने पहने हुए जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस (Maharashtra Governor Ramesh Bais) और केंद्रीय पर्यवरण, वन और जलवाय परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupender Yadav) के साथ जुहू चौपाटी के समुद्र तट पर आयोजित सफाई कार्यक्रम में भाग लिया.
इसका उद्देश्य समुद्र तट की सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हमारे सागरीय तटों तथा महासागरों की सुरक्षा में सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा भारत के जी20 की अध्यक्षता के हिस्से के रूप में किया गया था. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने आमंत्रित लोगों को समुद्र तट की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई, जबकि सीएम शिंदे ने अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. शिंदे ने कहा कि नागरिकों की भागीदारी से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और इसके बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी.