नई दिल्ली :अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड (US State Departments Spokesperson Margaret MacLeod) ने अमेरिका और भारत की द्विपक्षीय बैठक को लेकर कहा है हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, छात्र गतिशीलता और अन्य सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत में युवाओं की महत्वाकांक्षा को देखने के बाद भारत के साथ काम करना चाहता है. मैकलियोड ने धाराप्रवाह हिंदी में बताया कि उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. तब वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रही थीं. इसी दौरान उन्होंने हिंदी में बोलना सीखा.
मैकलियोड ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था और विकसित अर्थव्यवस्था एक साथ आकर वैश्विक मुद्दों पर मसला हल करने के लिए बात करेंगी. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि इसमें पूरी दुनिया का दृष्टिकोण शामिल होना चाहिए. इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने की बात हो रही है जिसका अमेरिका समर्थन करता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने भारत को लेकर कहा कि जब कोरोना महामारी आई थी, तब हम उसको लेकर एक साथ आ गए थे. दोनों देशों ने किसी भी चुनौती से काफी अच्छे तरीके से निपटा है.