दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 FWG Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक, आर्थिक मुद्दे और सप्लाई चेन पर हुई चर्चा

G20 FWG Meeting रायपुर में दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई थी. इस मीटिंग में आर्थिक मुद्दों समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. Framework Working Group Meeting

G20 FWG Meeting
रायपुर में G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 9:21 PM IST

रायपुर: भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक रायपुर में हुई. इस मीटिंग में आर्थिक दृष्टिकोण और सप्लाई चेन पर चर्चा की गई है. यह G20 के FWG (फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप) की अंतिम बैठक थी. सोमवार को सुबह 10 बजे से यह मीटिंग रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में हुई. जो शाम तक चली. इस बैठक में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों ने की अध्यक्षता (Economic issues discussed In G20 FWG meeting): फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की इस बैठक की अध्यक्षता भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और यूके के एचएम ट्रेजरी के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट शामिल थे. पहले दिन नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई है. यह चर्चा आर्थिक मुद्दों की नीति और मार्गदर्शन पर थी.

"दूसरे सत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर प्रस्तुतियां दी गईं. प्रस्तुति के बाद, अन्य सदस्य देशों को भी प्रश्न पूछने का अवसर दिया गया. तीसरे सत्र में सप्लाई चेन की चुनौतियों और उसके सूक्ष्म आर्थिक पहलुओं पर प्रस्तुति दी गई. इस सत्र में आर्थिक सहयोग विकास संगठन (ओसीएडी), अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने कई पहलुओं पर प्रस्तुतियां दी. इसी सत्र में चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे": अधिकारी, प्रेस सूचना ब्यूरो

G20 Meeting In Chhattisgarh: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू
G20 Working Group Meeting in Raipur: G20 बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमान, छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ किया गया स्वागत

नवा रायपुर में किया गया पौधरोपण: मीटिंग के बाद जी20 के प्रतिनिधियों ने नवा रायपुर के जी20 वाटिका में पौधे लगाए. उसके बाद सभी सदस्यों ने पुरखौती मुक्तांगन का दौरा किया. खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभावों पर जी 20 रिपोर्ट और जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details