गुरुग्राम में लग्जरी कार में गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस गुरुग्राम: शहर की सजावट के लिए लगाए गए गमलों को चुराने वाले चोर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह चोर सामान्य नहीं है, बल्कि करोड़पति है और अपनी लग्जरी कार में G-20 समिट को देखते हुए लगाए गए गमलों को चुराकर ले जा रहा था. घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने इसकी पहचान की और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने इसके पास से चुराए गए फूलों के गमलें और लग्जरी कार जब्त की है. पुलिस इसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने गमले चुराने के आरोप में मनमोहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त होने पर उसके घर पर दबिश दी और वहां रखे चोरी किए गए गमलों को बरामद कर लिया. पुलिस ने गमले चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपयोग में ली गई लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मनमोहन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.
पढ़ें:गुरुग्राम में जी20 बैठक की सजावट के लिए लाए गए फूलों के गमले चोरी, देखें वीडियो
दरअसल, गुरुग्राम में एक मार्च से 4 मार्च तक जी-20 समिट होनी है. इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शहर की सजावट के लिए कई जगहों पर फूल-पौधे लगाएं हैं. इसी कड़ी में शंकर चौक पर भी फूलों के गमले लगाए गए थे. मनमोहन अपने एक अन्य साथी के साथ कार से यहां पहुंचा और दिनदहाड़े यहां लगे सजावटी फूलों के गमलों को चोरी कर ले गया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान होने पर उसे धर दबोचा. डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन से आरोपी मनमोहन को जमानत मिल गई. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी मनमोहन से पूछताछ की है, जिससे इसके दूसरे साथी के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस ने दावा किया है कि गुरुग्राम में गमला चोरी के मामले में दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गुरुग्राम में होने वाली जी-20 समिट चार दिनों तक चलेगी. इस समिट को देखते हुए ही शहर में फूलों के गमलों से सजावट की गई थी. राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो में मनमोहन गुरुग्राम के शंकर चौक से गमले चोरी करता हुआ कैद हो गया था. इस चोरी में इसका साथ एक अन्य व्यक्ति भी दे रहा था. हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी दिन दहाड़े कार में कुछ गमले चोरी कर ले गए. पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.