दिल्ली

delhi

संविधान के उलट चल रही बंगाल में ममता की सरकार : जी. किशन रेड्डी

By

Published : May 29, 2021, 6:19 PM IST

बीजेपी नेता और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के समूह की एक टीम ने बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसक घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी है. हिंसा अभी भी जारी है. गृह मंत्रालय के नेतृत्व वाली समिति ने भी इसी मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपी है.

जी. किशन रेड्डी
जी. किशन रेड्डी

कोलकाता :भाजपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (2021) के दौरान भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी नेता और गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा है कि बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के समूह की एक टीम ने बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसक घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी है. हिंसा अभी भी जारी है. गृह मंत्रालय के नेतृत्व वाली समिति ने भी इसी मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपी है.

ये भी पढ़ें : केंद्र ने प. बंगाल के मुख्य सचिव की सेवाएं मांगी, दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश

उन्होंने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बाबा साहब के संविधान के उलट चल रही है और राज्य पुलिस बतौर टीएमसी कार्यकर्ता काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा, जनता के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार इस मुद्दे पर आगामी दिनों में चर्चा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details