दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G-7 Meeting In Japan: भारत ने जलवायु परिवर्तन संबंधित मुद्दों पर मिलकर काम करने पर दिया जोर - मिशन लाइफ

जापान के सापोरो में जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण को लेकर जी 7 मंत्रियों की बैठक में भारत ने अपने विचार रखे. भारत ने कहा कि पर्यावरणीय कार्रवाई के साथ मिलकर समग्र रूप से जलवायु परिवर्तन के मुद्दों का समाधान करना जरूरी है.

G-7 Meeting In Japan
जापान में जी-7 बैठक

By

Published : Apr 16, 2023, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: जापान के सापोरो में जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण के मुद्दे पर जी 7 मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भारत ने रविवार को कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पर्यावरणीय कार्रवाई के साथ मिलकर समग्र रूप से जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों का समाधान किया जाये. बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने 'मिशन लाइफ' के माध्यम से व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के प्रयासों सहित पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई पर भारत द्वारा बल दिए जाने को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक व्यवहार बदलने से पर्यावरण और जलवायु संकट के प्रभावों को कम करने पर सार्थक प्रभाव पड़ सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) की शुरुआत की थी, जो संसाधनों के सचेत और विवेकपूर्ण उपयोग पर केंद्रित व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करने के लिए वैश्विक जनांदोलन का आह्वान करता है.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण और पुनर्स्थापन से हमें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और इससे निपटने में मदद मिल सकती है. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम समग्र रूप से पर्यावरणीय कार्रवाई के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों का समाधान करें.

पढ़ें:Crypto Regulation : क्रिप्टो संपत्तियों के लिए नियमन वैश्विक होने को लेकर G20 एकमत : सीतारमण

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, मरुस्थलीकरण और जैव विविधता की क्षति आपस में गहराई से जुड़े हुए मुद्दे हैं, जो मनुष्यों के समक्ष अस्तित्व की चुनौतियां पैदा करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details