नई दिल्ली : कांग्रेस के 'जी -23' समूह के नेताओं की बैठक के एक दिन बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने हरियाणा में पार्टी को मजबूत बनाने के संदर्भ में भी बातचीत की है. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
मौजूदा जानकरी के अनुसार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बनाया जा सकता है. बैठक खत्म होने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की. केसी वेणुगोपाल भी उनके जाने के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी के आवास से निकल गए.
हुड्डा भी उस जी 23 समूह के सदस्य हैं, जो पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और सामूहिक नेतृत्व की मांग कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुड्डा ने जी 23 समूह के प्रमुख सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी आजाद के आवास पर पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. शर्मा भी जी 23 समूह में शामिल हैं.