रांची: राजधानी रांची में बुधवार की सुबह से ही विदेशों से डेलीगेट का आना शुरू हो गया है. विदेशों से आने वाले डेलीगेट्स का स्वागत रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और जिला प्रशासन के लोग एयरपोर्ट पर कर रहे हैं. दो से तीन मार्च तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.
विदेशी मेहमानों का आना जारीःसबसे पहले तीन डेलीगेट्स सिंगापुर से पहुंचे. इनका स्वागत सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश और मेयर आशा लकड़ा ने किया. विदेशों से आने वाले डेलीगेट्स का स्वागत करने के बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड का सौभाग्य है कि विदेशों से यहां पर डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं और यह आयोजन रांची में हो रहा है.
झारखंडी स्टाइल में स्वागतः मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि जो भी डेलीगेट्स से आ रहे हैं, उनका झारखंडी स्टाइल में स्वागत किया जा रहा है. मेयर ने बताया कि जो भी डेलीगेट्स आ रहे हैं उन्हें पहले झारखंडी शॉल और गमछा भेंट किया जा रहा है और फिर झारखंडी संगीत के माध्यम से यहां की आदिवासी संस्कृति को बताने का प्रयास किया जा रहा है.
रांची एयरपोर्ट पर विशेष इंतजामः डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और मेयर आशा लकड़ा के साथ विदेशों से आये डेलीगेट्स ने झारखंडी धुन पर ठुमके लगाए. झारखंड के परंपरागत संगीत से उनका स्वागत किया गया. डेलीगेट्स के आने से पहले एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए थे. किसी भी बाहरी आदमी को एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने की सख्त मनाही की गई थी.
प्रधानमंत्री के प्रयास को सफल बनाएंगेः सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से झारखंड को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी. भारत के वसुधैव कुटुंबकम की पहचान झारखंड की धरती से विदेशियों को जानने का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री के इस प्रयास को हम सभी झारखंड वासी सफल बनाएंगे. रांची में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के सामने अपनी बेहतर छवि बना कर झारखंड का नाम ऊंचा करेंगे.
देर शाम तक जी-20 में शामिल होने वाले लगभग सभी डेलीगेट रांची पहुंच जाएंगे, जिनके रहने की व्यवस्था रांची के दो बड़े होटलों में की गई है. हालांकि कुछ डेलीगेट्स के गुरुवार को आने की भी संभावना है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः बता दें कि जी-20 समिट को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हए हैं. रांची पुलिस के सभी विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पूरी सुरक्षा के साथ मेहमानों को होटल तक पहुंचाया जा रहा है. समिट को लेकर रांची में 2 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं एनएसजी की टीम भी सुरक्षा में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से भी सभी जगह की निगरानी की जा रही है. वहीं एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं.
दुल्हन की तरह सजी रांचीः उधर जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रांची को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खास कर जिन इलाकों से डेलीगेट्स गुजरेंगे, उन इलाकों की बेहतरीन तरीके से साज-सज्जा की गई है. राज्य सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी 2 और 3 मार्च को होने वाली जी-20 बैठक को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रंग बिरंगे बल्बों से प्रदेश भाजपा कार्यालय विदेशी मेहमानों के स्वागत करने के लिए दुल्हन की तरह सजी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग के साथ G-20 बैठक की थीम लाइन को भी आकर्षक ढंग से लगाया गया है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजधानी में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई है कहीं पर फूलों की वर्षा होगी तो कहीं पर युवाओं के द्वारा विशेष रैली निकाली गई है.
पतरातू का भी करेंगे दौराःविदेशी मेहमानों का पतरातू दौरा भी प्रस्तावित है. इसे लेकर पतरातू में भी पूरी तैयारी की गई है. पतरातू लेक रिजॉर्ट में सारी सुविधाएं दी गई हैं. रांची से पतरातू जाने वाले रास्ते को भी सजा दिया गया है. पतरातू लेक रिजॉर्ट को झारखंडी परंपरा के अनुसार सजाया गया है. विदेशी डेलीगेट्स 3 मार्च को पतरातू दौरे पर आने वाले हैं.