वाराणसी: बनारस में 11 जून से शुरू हो रहे जी-20 देशों के तीन दिवसीय सम्मेलन में इस बार शहरीकरण सामाजिक सुरक्षा विषय पर गहन मंथन होने जा रहा है. जलवायु परिवर्तन से निपटने की पहल के साथ ग्रीन हाउस उत्सर्जन पर जवाबदेही निर्धारण को लेकर भी बात हो सकती है. इन सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए 12 जून का दिन विशेष रखा गया. वाराणसी के दीन दयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में विकास मंत्रियों व विशेषज्ञों की टीम समेत 100 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होंगे.
वाराणसी में तीन दिन तक होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कृषि जलवायु परिवर्तन शहरीकरण सामाजिक सुरक्षा नवीकरणीय सौर ऊर्जा समेत अन्य कई ऊर्जा समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. इस मंथन में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी होने की संभावना जताई जा रही है. खासतौर पर परिवर्तन से निपटने की दिशा में ठोस पहल की उम्मीद भी है. दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में 12 जून को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में द्वीपों से जुड़े देशों के विकास मंत्री और डेलीगेट्स हिस्सा लेने वाले हैं. चाइना, साउथ अफ्रीका समिति के अन्य देशों के 37 डेलीगेट्स के आने की सूची जिला प्रशासन को मिल चुकी है. इसमें से कुछ 10 और कुछ 11 जून को काशी पहुंच रहे हैं. काशी में मेहमानों के स्वागत की तैयारी पूरी कर लेने का दावा प्रशासन अपनी ओर से कर रहा है.
एक दिन पहले ही वाराणसी पहुंच गईं जर्मन विकास मंत्री स्वेंजा शुल्जःजर्मनी की आर्थिक सहयोग और विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज वाराणसी में विकास मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात ही पहुंच चुकी हैं. जर्मनी के संघीय आर्थिक सहयोग मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक वह 11 और 12 जून को वाराणसी में जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी. जर्मनी की ओर से तमाम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही उसमें महत्वपूर्ण भागीदारी की संभावना है.
नदियों की सफाई पर चर्चा करेंगी जर्मन विकास मंत्रीःजर्मन मंत्री की ओर से ऊर्जा संक्रमण और सतत शहरी विकास लैंगिक समानता के अलावा नदियों को साफ करने के प्रयास पर भी परिचर्चा प्रस्तावित है. दौरे का मकसद सितंबर में प्रमुखों के सम्मेलन की तैयारी को लेकर विमर्श करना माना जा रहा है. वाराणसी पहुंचीं जर्मनी की मंत्री स्वेंजा शुल्ज ने ट्वीट करके कहा है कि दुनिया भर में जितने भी मुद्दे हमें प्रभावित करते हैं, वह भारत को भी प्रभावित करते हैं. इनमें जलवायु परिवर्तन जैसे सूखा, हीट वेव, बाढ़ आदि शामिल है. दुनिया भर में हम सतत विकास के लिए काम कर रहे हैं.