दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी में तीन दिन तक जी-20 देशों के प्रतिनिधि इन विषयों पर करेंगे गहन मंथन, देखें शेड्यूल - UP News

वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून को होनी है. इसके लिए काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इन तीन दिन में किन-किन विषयों पर चर्चा होगी आईए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 6:12 PM IST

वाराणसी: बनारस में 11 जून से शुरू हो रहे जी-20 देशों के तीन दिवसीय सम्मेलन में इस बार शहरीकरण सामाजिक सुरक्षा विषय पर गहन मंथन होने जा रहा है. जलवायु परिवर्तन से निपटने की पहल के साथ ग्रीन हाउस उत्सर्जन पर जवाबदेही निर्धारण को लेकर भी बात हो सकती है. इन सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए 12 जून का दिन विशेष रखा गया. वाराणसी के दीन दयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में विकास मंत्रियों व विशेषज्ञों की टीम समेत 100 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होंगे.

विदेशी मेहमानों के लिए दुल्हन की तरह सजी काशी

वाराणसी में तीन दिन तक होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कृषि जलवायु परिवर्तन शहरीकरण सामाजिक सुरक्षा नवीकरणीय सौर ऊर्जा समेत अन्य कई ऊर्जा समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. इस मंथन में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी होने की संभावना जताई जा रही है. खासतौर पर परिवर्तन से निपटने की दिशा में ठोस पहल की उम्मीद भी है. दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में 12 जून को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में द्वीपों से जुड़े देशों के विकास मंत्री और डेलीगेट्स हिस्सा लेने वाले हैं. चाइना, साउथ अफ्रीका समिति के अन्य देशों के 37 डेलीगेट्स के आने की सूची जिला प्रशासन को मिल चुकी है. इसमें से कुछ 10 और कुछ 11 जून को काशी पहुंच रहे हैं. काशी में मेहमानों के स्वागत की तैयारी पूरी कर लेने का दावा प्रशासन अपनी ओर से कर रहा है.

जर्मन विकास मंत्री का ट्वीट

एक दिन पहले ही वाराणसी पहुंच गईं जर्मन विकास मंत्री स्वेंजा शुल्जःजर्मनी की आर्थिक सहयोग और विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज वाराणसी में विकास मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात ही पहुंच चुकी हैं. जर्मनी के संघीय आर्थिक सहयोग मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक वह 11 और 12 जून को वाराणसी में जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी. जर्मनी की ओर से तमाम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही उसमें महत्वपूर्ण भागीदारी की संभावना है.

नदियों की सफाई पर चर्चा करेंगी जर्मन विकास मंत्रीःजर्मन मंत्री की ओर से ऊर्जा संक्रमण और सतत शहरी विकास लैंगिक समानता के अलावा नदियों को साफ करने के प्रयास पर भी परिचर्चा प्रस्तावित है. दौरे का मकसद सितंबर में प्रमुखों के सम्मेलन की तैयारी को लेकर विमर्श करना माना जा रहा है. वाराणसी पहुंचीं जर्मनी की मंत्री स्वेंजा शुल्ज ने ट्वीट करके कहा है कि दुनिया भर में जितने भी मुद्दे हमें प्रभावित करते हैं, वह भारत को भी प्रभावित करते हैं. इनमें जलवायु परिवर्तन जैसे सूखा, हीट वेव, बाढ़ आदि शामिल है. दुनिया भर में हम सतत विकास के लिए काम कर रहे हैं.

वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर
11 से 13 जून तक होने वाली इस बैठक के नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विदेश मंत्री ने जिलाधिकारी से तैयारियों के बाबत भी जानकारी प्राप्त की, जबकि आगवानी विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह सहित अन्य लोगों ने किया.

आगरा से विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी बुलाए गएःजी-20 सम्मेलन में शामिल होने दुनिया के खास मेहमानों के स्वागत के लिए काशी में तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. 13 जून तक चलने वाले इस आयोजन के लिए आगरा से विशेष तौर पर प्रशिक्षित दो हजार पुलिसकर्मियों को और लखनऊ से भी लगभग एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को काशी बुलाया गया है. यह वह जवान हैं जिन्होंने पिछले दिनों आगरा और लखनऊ में जी-20 सम्मेलन को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाया था.

सीएम योगी भी करेंगें शिरकतःजी 20 देशों के विकास से जुड़े मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 11 जून को वाराणसी पहुंचेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे वाराणसी आएंगे और यहां से सीधे कैंट विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कैलाश मठ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित टिफिन बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. यहां कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे. जहां पर कुछ देर विश्राम करने के पश्चात वह रात में स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से आयोजित मेहमानों के रात्रिभोज में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगे. सीएम 12 जून को वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः जी-20 के मेहमानों को काशी में मिलेगा शिल्पियों का विशेष तोहफा, गुलाबी मीनाकारी वाले मोर से होगा स्वागत

Last Updated : Jun 10, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details