तिरुवनंतपुरम: पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम यात्रा कोट्टायम पहुंची. शोक जुलूस को उनके घर पहुंचने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. यह यात्रा बुधवार को (19 जुलाई) सुबह 7.15 बजे ओमन चांडी के तिरुवनंतपुरम स्थित आवास, पुथुपल्ली हाउस से शुरू हुई थी. इस यात्रा को कोट्टायम पहुंचने में देरी हुई क्योंकि क्योंकि प्रत्येक केंद्र पर हजारों लोग ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने आए थे.
बुधवार शाम 6 बजे कोट्टायम के तिरुनक्कारा मैदान में अंतिम शोकसभा आयोजित करने की तैयारी की गई थी. लेकिन यात्रा आज सुबह करीब 7.15 बजे कोट्टायम तिरुनक्कारा मैदान पहुंची. आधी रात और सुबह के शुरुआती घंटों में हजारों लोगों ने सड़क के किनारे ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी. तिरुनक्कारा मैदान में जनता दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को डीसीसी कार्यालय भी लाया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को ओमन चांडी की जन्मस्थली पुथुपल्ली लाया जाएगा.