नासिक:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में शनिवार रात हुए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ की विशेष युद्ध इकाई कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) के कमांडो असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भलेराव शहीद हो गए थे. रविवार को उनका महाराष्ट्र के नासिक के अमरधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
नितिन भलेराव का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल शामिल हुए. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले को रविवार को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए कहा कि यह बीते दो साल में सुरक्षा बलों के हाथों मिले झटकों के बाद की नक्सलियों की हताशा को दर्शाता है. उस हमले में कोबरा बटालियन का एक अधिकारी शहीद हो गया था, जबकि नौ कमांडो घायल हो गए थे.